भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अँग्रेज़ी का गीत / पवन करण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 3 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |अनुवादक= |संग्रह=पवन करण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जा अँग्रेज़ी ने जा अँग्रेज़ी ने
हमें नौकर कर दओ जा अँग्रेज़ी ने
विन्हें मालिक कर दओ जा अँग्रेज़ी ने

हम भी लूटवो खाबो चाहें
पर अँग्रेज़ी आती नाएँ

हमें घाटो कर दओ जा अँग्रेज़ी ने
विनको घर भर दओ जो अँग्रेज़ी ने
जा अँग्रेज़ी ने जा अँग्रेज़ी ने

वे सब जब अँग्रेज़ी बोलें
हम अपनो मों कैसे खोलें

हमें नीचे धर दओ जा अँग्रेज़ी ने
विन्हें ऊपर कर दओ जा अँग्रेज़ी ने
जा अँग्रेज़ी ने जा अँग्रेज़ी ने

हिन्दी हिन्दी हम टर्राएँ
बच्चन ने अँग्रेज़ी पढ़ाएँ

हमें नंगों कर दओ जा अँग्रेज़ी ने
विन्हें चंगो कर दओ जा अँग्रेज़ी ने
जा अँग्रेज़ी ने जा अँग्रेज़ी ने