भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर एक चेहरे पे कुंदा हकायतें देखो / हसन अब्बास रजा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हसन अब्बास रजा }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर एक चे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर एक चेहरे पे कुंदा हकायतें देखो
ख़ुलूस देख चुके हो तो नफ़रतें देखो

जो अहल-ए-दिल हो तो एहसास-ए-आगही के लिए
बुझ निगाहों में तहरीर आयतें देखो

रगों में खौलते ख़ून की क़सम न खाओ कभी
गुदाज़-जिस्मों में पिन्हाँ सलाहियतें देखो

जो हो सके तो कभी तपती शाह-राहों पर
टपकते ख़ून से लिखी इबारतें देखो

नफ़स नफ़स में है एहसास-ए-यूरिश-ए-हस्ती
ख़ुद अपनी ज़ात से अपनी बगावतें देखो

लबों पे मोहर-ऐ-ख़ामोशी के बा-वजूद राजा’
गुज़र रही हैं जो अंदर क़यामतें देखो