भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मा होना चाहती थी एक तारा / फ़्योदर त्यूत्चेव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 17 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्योदर त्यूत्चेव |अनुवादक=वरया...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आत्मा होना चाहती थी एक तारा
पर तब नहीं जब अर्द्धरात्रि के आकाश से
सोए हुए इहलौकिक संसार की ओर
झाँकते हैं सजग आँखों की तरह प्रकाश-पुंज,

बल्कि तब, दोपहर में जब सूर्य की दहकती किरणों के
जैसे धुएँ के पीछे छिप जाते हैं वे,
देवताओं की तरह और अधिक उज्ज्वल
चमकते हैं निर्मल आकाश में ।

(1836)