भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आत्मा होना चाहती थी एक तारा / फ़्योदर त्यूत्चेव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:19, 17 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्योदर त्यूत्चेव |अनुवादक=वरया...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आत्मा होना चाहती थी एक तारा
पर तब नहीं जब अर्द्धरात्रि के आकाश से
सोए हुए इहलौकिक संसार की ओर
झाँकते हैं सजग आँखों की तरह प्रकाश-पुंज,
बल्कि तब, दोपहर में जब सूर्य की दहकती किरणों के
जैसे धुएँ के पीछे छिप जाते हैं वे,
देवताओं की तरह और अधिक उज्ज्वल
चमकते हैं निर्मल आकाश में ।
(1836)