भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़त्म हुआ तारों का राग / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 16 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |संग्रह=मैं कहाँ चला गया / नासिर काज़मी }} ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़त्म हुआ तारों का राग
जाग मुसाफ़िर अब तो जाग

धूप की जलती तानों से
दश्त-ए-फ़लक1 में लग गई आग

दिन का सुनहरा नग्मा सुनकर
अबलक़-ए-शब2 ने मोड़ी बाग

कलियाँ झुलसी जाती हैं
सूरज फेंक रहा है आग

ये नगरी अँधियारी है
इस नगरी से जल्दी भाग