भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख के पहाड़ / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 29 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=सदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कभी घर को
और कभी खेतों को देखकर पिता
अपनी औलाद के बारे में सोचते हैं
सोचते हैं उसके लिए वे
कुछ नहीं कर पाए
थके हुए सैनिक की तरह
आँगन में ऊँघते हुए
या सेबों से लदे हुए पेड़ की
टहनियाँ लपकते हुए
वे अकसर कहते हैं
बर्फ और वनों से नहीं
छोटे-बड़े दु:खों से बने हैं पहाड़
पहाड़ पर सचमुच
पहाड़ है उनका जीवन
चट्टान की तरह निश्चंल
और झरने की तरह गुनगुनाते हुए
बादलों से घिरा हुआ आसमान हैं पिता।