भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन को संगीत बना दो / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:30, 3 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जीवन को संगीत बना दो।
मेरी हृान्त्री के तारों से सबको मधु तान सुना दो॥
मेरे जीवनके मधु-रससे सबके जीवनको सरसा दो।
मेरी हँसी सुख-भरीसे तुम सबको हे! दुखमध्य हँसा दो॥
सबके दुखमें मेरे सुखको धन्य बनाकर नाथ! मिला दो।
निज पद-कमल-सुधा-रस-सरिता-तटपर सबको स्थान दिला दो॥