भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ : हम - दो / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(पूजा से अंतिम पड़ाव तक)

छाया के छतनार हरे
सपनों की खातिर
हम अँखुआए।

बीज कलम
उगने का बल था
चिकने पत्ते-सा
हर कल था

पीपल नीम एक में निकले
कड़ुए रहे
न मृदु हो पाए।

धूप-हवा-जल
रुके हुए हम
निष्फल नीचे
झुके हुए हम

मिट्टी मलती पाँव विकल
अम्बर उदास
माथा सहलाए।

मलयागिरि
चन्दन के किस्से
विष हरना था
अपने हिस्से

पूजा से अंतिम पड़ाव तक
घिसे गए
या गए जलाए।