भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन की / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 6 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' |अनुवादक= |...' के साथ नया पन्ना बनाया)
संकित हिय सों पिय-अंकित संदेशो बाँच्यो,
आई हाथ थाती-सी ’सनेही’ प्रेम-पन की ।
नीलम अधर लाल ह्वैके दमकन लागे,
खिंच गई मधु-रेखा मधुर हँसन की ।।
स्याम-घन-सुरति सुरस बरसन लागे,
बारें आँस-मोती आस पूरी अँखियन की ।
माथ सों छुवाती सियराती लाय-लाय छाती,
पाती आगमन की बुझाती आग मन की ।।