भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश अपना है अनोखा / गुलाब सिंह
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("देश अपना है अनोखा / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (बेमियादी) [move=sysop] (बेमियादी)))
फसल कम खूथियाँ ज्यादा
हैं किसानी में
बादलों के सामने
पहले जिरह-बख़्तर
तानकर छाती, उठाये
युद्ध का स्तर
छिड़ी सूखे से लड़ाई
राजधानी में।
दूर तक दौड़ी नहर
गहरे नए नलकूप
क्या हुआ फिर भी
न बजते आँगनों में सूप
कंगनों के बोल
कविता या कहानी में।
देश अपना है अनोखा
नहीं धोखा है,
किले की दीवार में
कोई झरोखा है,
जहाँ से हर लहर उठती
रेत-पानी में।