भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोशिश एक कदम / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:34, 28 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चेहरे चेहरे चेहरे
चौतरफा घेरते हुए

टूटे सपनों की किरचों से
घायल चेहरा
कूड़े की थैली पर घात लगाए
भूखा चेहरा
हर तरफ से हारकर
भीख माँगने बैठी माँ का
गंगाजली चेहरा
खून का पानी बनाने की
हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी
रोटी को सोचता
ओस से रात भर भीगता चेहरा

कुछ चेहरे प्रश्नों से भरे
लहूलुहान, कँपकँपाते, निचुड़ते, सूखते

तमाम तारबाड़ों के बावजूद
कभी कभार
इन ऊबड़ खाबड़ चेहरों
पीली आँखों पर हँसी
बरसाती नदी सी दूर तक सुनाई देती

वहीं कुछ चेहरे कई परतें लिए
मौकानुसार रूप धरते, रंग बदलते

ठहाके लगाते या मुस्कुराते आँखों आँखों में
ठहाके लगाते चेहरों के ठहाके
दिन ब दिन कर रहे अतिक्रमण
संवेदनाओं पर, भावनाओं पर
पीली आँखों से झरती
आत्मीय हँसी पर
ऊबड़ खाबड़ चेहरों की रोटी, पानी, जंगल,नदी
गीतों कहानियों, आकाश और हवाओं पर

ऊबड़ खाबड़ चेहरों, पीली आँखों की
हँसी बनी रहे
ऐसा कुछ करते रहना पड़ेगा।