भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रबंधन / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:37, 28 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पुराने किस्से कहानियों में सुना था
ठगों के गाँव के बारे में
ठगी बहुत बुरा काम होता था
धीरे-धीरे अन्य चीजों की तरह
ठगी का भी विकास हुआ
अब ये काम लुकछिप कर नहीं बल्कि
खुलेआम प्रचार प्रसार करके
सिखाया जाने लगा
ठगों के गाँव अब किस्से कहानियों में नहीं
शानों शौकत से
भव्य भवनों में आ बसे बसे हैं
जहाँ से निकलते हैं
लबालब आत्मविश्वास से भरे
छोटे-बड़े ठग
जो जितने ज्यादा लोगों को ठग लेता है
उतना ही बडा प्रबंधक कहलाता है।