Last modified on 28 जनवरी 2014, at 20:38

हथेलियाँ / रेखा चमोली

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:38, 28 जनवरी 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो रोज उठकर
अपनी हथेलियाँ देखती
उन्हें आँखों से लगातीं
जब खुश होती तब भी
जब दुखी या परेशान होती तब भी
मैंने पूछा, ऐसा क्यों करती हैं?
बोलीं, "हथेलियों पर उसकी सूरत नजर आती है"।
मैने कहा, "उसकी सूरत से यह दुनिया नहीं चलती"।
वे बोलीं, "उसकी सूरत के बिना भी तो नहीं चलती"।