भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गूँज / धूप के गुनगुने अहसास / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 8 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |अनुवादक= |संग्रह=धूप ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
खुलने लगेगा, जब
अँधेरे के
जिस्म का पोर-पोर
चटक उठेगी
दर्द की हर कली, तब
सूनी आँखों में
उतर आयेगा
यादों का सैलाब
और
मेरे अंतकरण की टीस
दूर तक गूँजती चली जायेगी...
शायद
कोई गूँज तुम्हें
मेरे दर्द का अहसास दिला
मुझ तक ले आये।