भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जन-स्तुति / फ़्रेडरिक होल्डरलिन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 18 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़्रेडरिक होल्डरलिन |अनुवादक=अम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या अब नहीं है मेरा मन पावन,
क्या नहीं हो गया है अधिक दीप्तिमान मेरा जीवन —
जबसे मैंने किया है प्रेम ?
तब क्यों तुमने दिया था मुझे इतना सम्मान
जब मैं कोरे शब्दों को जाया करता था
अभिमानी था
और था बहुत ही बेचैन ?
हाँ, लोग पसन्द करते हैं वह सब
जिसका बाज़ार में हो सके मूल्यांकन,
जो उस पर करता है अत्याचार
ग़ुलाम बस उसी का करता है पूजन ;
केवल वे, जो स्वयं दिव्य हैं,
करते हैं सदा
ईश्वरत्व में विश्वास ।