भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब इतिहास हुई / इष्टदेव सांकृत्यायन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:11, 24 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इष्टदेव सांकृत्यायन }} {{KKCatNavgeet}} <poem> उ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उड़ते-उड़ते ये दिन
मुँहजली निगोड़ी रातें,
पलिहर में ढेलवाँस
भाँजतीं मुलाक़ातें
सब इतिहास हुईं
रात-रात भर
धरन ताकना
और सोखना आँसू!
हर क़िताब के
हर पन्ने में
अक्स देखना धाँसू!
सत्य भूलकर
ढोते रहना
सपनों की सौगातें
विफल प्रयास हुईं!
साथ-साथ ही
बुनते रहना
कल के ताने-बाने!
बाबूजी पर दया
और
अपने टीचर को ताने!
बाहर आते ही
अफसर
होने की बातें
टूटी आस हुईं।