भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर तक इक सराब देखा है / ज़ुल्फ़िकार नक़वी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 23 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ुल्फ़िकार नक़वी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दूर तक इक सराब देखा है
वहशतों का शबाब देखा है
ज़ौ-फ़िशाँ क्यूँ है दश्त के ज़र्रे
क्या कोई माहताब देखा है
बाम ओ दर पर है शोलगी रक़्साँ
हुस्न को बे-नक़ाब देखा है
नामा-बर उन से बस यही कहना
नीम-जाँ इक गुलाब देखा है
अब ज़मीं पर क़दम नहीं टिकते
आसमाँ पर उक़ाब देखा है
मेरी नज़रों में बाँकपन कैसा
जागता हूँ कि ख़्वाब देखा है