भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पल भर नहीं छोड़ते बनता / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 24 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पल भर नहीं छोड़ते बनता मुझसे प्रिये! तुम्हारा संग।
देख-देख नव-नव ललचाता मैं सागर-रस-सुधा-तरंग॥
नित्य चाहता मन मेरा करना अविरत अवगाहन-पान।
तनिक सह नहीं सकता मैं तुमसे पलभरका भी व्यवधान॥
भरता नहीं कभी मन मेरा, बढ़ती ही रहती नित चाह।
नहीं देखता द्वन्द्व एक भी, करता नहीं कभी परवाह॥
तुमसे घुला-मिला रहता मैं हर हालत में हूँ दिन-रैन।
अमिलन का कल्पना-लेश भी कर देता मुझको बेचैन॥
रहो कहीं तुम, कभी किसी भी स्थितिमें, कैसे भी प्यारी।
सदा रहूँगा मिला साथ मैं, हो न सकोगी तुम न्यारी॥