Last modified on 25 मार्च 2014, at 11:46

पेड़ / सुरेन्द्र रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:46, 25 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र रघुवंशी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जितना ऊपर लहरा रहा है हवा में
गर्वोक्त और तन्मय स्वत्व में
उतना ही नीचे गहरा है पेड़
अपनी विस्तृत जड़ों के विन्यासित जाल में

बरसों बरस अनगिनित आँधियाँ सहकर भी
यूँ ही नहीं खड़ा है यह आसमान से बातें करता हुआ

अपनी मस्त डालों में झूलती कच्च हरियाली
आती है धरती के नीचे के अदृश्य अँधेरे स्थानों से

अपने चेहरे की लालिमा और चमक भी
अपने पुरखों से स्थानान्तरित होकर आती हैं हम तक
जिनसे असम्प्रक्त है हमारी पीढ़ी
इस हद तक कि उनके ज़िक्र तक को
अतीतगामी कहकर दरकिनार किया जा सकता है

इस तेज़ रफ़्तार जोशीली युवा दौड़ में
नहीं है कोई स्थान दर्शक के रूप में भी
बूढ़ी, उदास और आशान्वित आँखों के लिए ।