भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने ग़म से रोज़ टकराना पड़ा / फ़रीद क़मर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रीद क़मर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने ग़म से रोज़ टकराना पड़ा
नम थीं आँखें फिर भी मुस्काना पड़ा

मेरी बद शकली न कर मुझ पर अयाँ
आईने को रोज़ समझाना पड़ा

इतने ज़हरीले थे वो नफरत के तीर
सामने से मुझको हट जाना पड़ा

अपने घर में भी रहे हम अजनबी
हिजरतें कर के भी पछताना पड़ा

शहर पर शब् की थी ऐसी सल्तनत
एक इक सूरज को मर जाना पड़ा