Last modified on 4 अप्रैल 2014, at 23:05

यह इस दुनिया की ताकत है / संजय चतुर्वेदी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 4 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये कहानी उन लोगों की है जिन्‍होंने घर छोड़ दिए
जिन्‍होंने मजबूरी में और स्‍वेच्‍छा से वे सारी चीजें अपनाईं
जो अभागी थीं
जो अँधेरों से होकर उत्‍तरी ध्रुव तक पहुँचे
और अगले प्रकाशवर्षों पर दस्‍तक दी
जिन्‍होंने गाड़ दिए अपने दोस्‍त
जब वे बचाए नहीं जा सके
और उनके बच्‍चों की तरह हल्‍के होकर
उनके विरसे का वजन लेकर आगे बढ़े
जिन्‍होंने फिल्‍में बनाईं और डायरियाँ लिखीं
हालाँकि उनका बुनियादी सरोकार
न तो सिनेमा था, न शब्‍दों की दुनिया
जो अपने घरों में रहे
जैसे दुनिया में रह रहे हों
जिन्‍हें छोटी-छोटी बातों को समझाने के लिए
मुश्किलें पेश आईं इस शाश्‍वतत्‍व के साथ
कि देर-सबेर लोग समझते हैं
और यह इस दुनिया की ताकत है
और वे इसी ताकत से पैदा हुए
और न तो कुछ भी नष्‍ट किया जा सकता है
और न ही कुछ स्‍थायी है
जिन्‍हें कुछ सौ या कुछ हजार साल बाद पुनर्जन्‍म मिला
कि जो मरते हैं वे पैदा भी होते हैं
और वे पूर्वजन्‍म के वरदानों और श्रापों को
साथ लेकर चलते रहे
जो कुछ सौ साल बाद होने वाले अपने पुनर्जन्‍म को देख सके
ये कहानी उन लोगों की है
जो इसलिए भी वर्तमान के लिए चिंतित थे
कि जो वर्तमान है, वही भविष्‍य होगा
कि भुला दिए जाने का कोई अर्थ नहीं है
क्‍योंकि कुछ भी भुलाया जा नहीं सकता
जो किसी भी चीज को त्‍याग नहीं सके
ये कहानी उन लोगों की है