भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंद पलकों में मेरी सजा रे / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंद पलकों में मेरी सजा रे
मेरी उम्मीद के कुछ नज़ारे

झिलमिलाते गगन के सितारे
मेरी आँखों के आँगन में आ रे

मेरे बच्चों के मामा तुम्हीं हो
चंदा मामा हो सब के दुलारे

जैसे ममता सुनाती है लोरी
प्यार से थपथपाकर सुला रे

वो तो महकाएगी मेरी बगिया
रातरानी को जाकर बुला रे

दिन उजालों में अब है नहाया
देख सूरज नया है उगा रे

देख कर मस्त नज़रें किसी की
बिन पिए ही वो मदहोश था रे

रात ‘देवी’ कटी तारे गिन-गिन
ले किरण आ गई, मुस्करा रे.