भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फकत हूँ देखता पीता कहाँ हूँ / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
फकत हूँ देखता पीता कहाँ हूँ
चलन सीखा अभी उसका कहाँ हूँ
लड़ाई आज तक जारी है उससे
अभी तक मौत से जीता कहाँ हूँ
कहीं कुछ लड़खड़ाहट है ज़रा-सी
न थामो मुझको, मैं गिरता कहाँ हूँ
करे गुमराह, हूँ वो रास्ता मैं
बहुत पुरपेच हूँ सीधा कहाँ हूँ
सुना करता हूँ लोगों से हमेशा
मैं अब तक होश में आया कहाँ हूँ
गलतफहमी हुई है उनको ‘देवी’
है वो तो राम, मैं सीता कहाँ हूँ