भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाबों को सज़ा दी जाती है / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ख़्वाबों को सज़ा दी जाती है
बस नींद उड़ा दी जाती है
आँखों में सवालों का तांता
आवाज़ दबा दी जाती है
चाँद को पाना नामुमकिन
परछाईं दिखा दी जाती है
सच झूठ की जंग छिड़े जब-जब
दीवार गिरा दी जाती है
ख़्वाबो में सँवरने की कोशिश
ज़िन्दा चुनवा दी जाती है
ग़म के झूले में दिल की ख़ुशी
सहला के सुला दी जाती है
रिश्वत से ग़ुरबत की ‘देवी’
हर नींव हिला दी जाती है