भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मात खाकर ज़िन्दगी होगी बसर / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मात खाकर ज़िन्दगी होगी बसर सोचा न था
ज़हर पी पी कर ही बस होगी गुज़र सोचा न था

क़ाफ़िले का शोर लेकर साथ निकली थी, मगर
ख़ामुशी में तय मेरा होगा सफर सोचा न था

ख़ून आँखों से बहेगा यूँ किसी की याद में
बद्दुआ का इस क़दर होगा असर सोचा न था

शम्अ के जलने की, बुझने की रवायत है, मगर
दिल जलेगा यूँ मेरा शामो-सहर सोचा न था

मैने तो बाँटा था अमृत हर किसी को शौक से
ज़हर वो मुझको पिलायेगा मगर सोचा न था

हम ज़रा हंस-हंस के बोले थे सितारों से मगर
चाँद को होगी जलन ये देखकर, सोचा न था