भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न जाने रोज़ कितनी बेबसी बर्दाश्त / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न जाने रोज़ कितनी बेबसी बर्दाश्त करते हैं
अगर सच पूछिये तो ज़िन्दगी बर्दाश्त करते हैं

किसीको क्या ख़बर जो हमपे गुज़री है मुहब्बत में
लहू के घूंट पीकर आशिकी बर्दाश्त करते हैं

ग़मों के मौसमों में चांद भी कितना अखरता है
कि रखकर दिल पे पत्थर चांदनी बर्दाश्त करते है

बड़े बेबस परिंदे हैं कि उनके पर कतरने पर
सितमरानी भी ये सैयाद की बर्दाश्त करते हैं

सुख़न फहमो का मैं एहसान कैसे भूलती ‘देवी’
जो मेरी बेतुकी-सी शाइरी बर्दाश्त करते हैं