भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिछड़े हैं उन्हें ढूंढें कैसे / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिछड़े हैं उन्हें ढूँढें कैसे
पहचान ही जिनकी खो बैठे

ख़ामोश मुहब्बत के पंछी
बोलें भी तो वो बोलें कैसे

क्या नींद ख़रीदी जाती है
क्या भूख दिलाती है पैसे

रोटी की तलब हो दे रोटी
हो प्यास अगर तो पानी दे

ग़ुरबत है शराफ़त का ज़ेवर
वो आज कलंक हुआ कैसे

बारिश में मचलती है बिजली
अल्हड़ आशा नाचे जैसे

‘देवी’ इक बोझ हूँ मैं ख़ुद पर
कोई और उठाये भी कैसे