भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जलाया था मैंने दिया किसलिए / शहजाद अहमद

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 19 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहजाद अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जलाया था मैंने दिया किसलिए
बिफ़रने लगी है हवा किसलिए

अगर जानते हो कि तुम कौन हो
उठाते हो फिर आइना किसलिए

जो लिखा हुआ है वो होना तो है
उठाते हो दस्ते दुआ किसलिए

इसी काफिले का मुसाफिर हूँ मैं
मेरा रास्ता है जुदा किसलिए

बहुत मुख्तलिफ़ थी मेरी आरज़ू
मुझे ये ज़माना मिला किसलिए

भरी अंजुमन में अकेला हूँ मैं
मगर ये नहीं जानता किसलिए

मैं ‘शहजाद’ हर्फे ग़लत हूँ तो फिर
मुझे उसने रहने दिया किसलिए