भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इंतज़ार / श्रद्धा जैन
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatNazm}} <poem> जुदाई और मि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जुदाई और मिलन के दरमियाँ हैं कुछ
गिले - शिक़वे,
महकती गुफ़तगू , वादे
सितारों से भरा दामन
तेरा हँसता हुआ चेहरा
ग़ज़ल कहती हुई आँखें
मगर फिर भी
न जाने क्यूँ
तुम्हें जब याद करती हूँ
तो इतना याद आता है
हमेशा जागती आँखें
समाअत का छलावा भी
यक़ीं से वहम का रस्ता
तेरी आहट का धोखा भी
दिया था जो मुझे तुमने
बिछड़ने से ज़रा पहले