Last modified on 6 मई 2014, at 13:14

तिलचट्टे का चिट्ठा / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 6 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टेलीविज़न देखता हर दिन,
आठ आठ घंटे तिल‌चट्टा।
हुई परीक्षा साफ हो गया,
इस कारण कक्षा में फट्टा।

गुस्से से तिलचट्टेजी का,
टीवी से अब है मन खट्टा।
टीवी के विरोध में खुद ही,
लिखा उन्होंने लंबा चिट्ठा।

स्वयं विरोध में खड़े हो गए,
सब मित्रों को किया इकट्ठा।
बोले कम्प्यूटर उल्लू है,
है टीवी उल्लू का पट्ठा।