Last modified on 7 मई 2014, at 11:45

शैख़ जी थोड़ी सी पीकर आइये / सुदर्शन फ़ाकिर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 7 मई 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शैख़ जी थोड़ी सी पीकर आइये
मय है क्या शय फिर हमें बतलाइये

आप क्यों हैं सारी दुनिया से ख़फ़ा
आप भी दुश्मन मेरे बन जाइये

क्या है अच्छा क्या बुरा बंदा-नवाज़
आप समझें तो हमें समझाइये

जाने दिजे अक़्ल की बातें जनाब
दिल की सुनिये और पीते जाइये