Last modified on 7 मई 2014, at 18:58

तुम्हारा विश्वास / ओम नागर

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 7 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम नागर |संग्रह= }} {{KKCatRajasthani‎Rachna}} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सतूल की तरह
कितनी जल्दी धसक जाता है
तुम्हारा विश्वास
बनिये की दुकान पर
मिलता होता तो
कब का धर देता
तुम्हारी छाले पड़ी हथेली पे दो मुट्ठी विश्वास।

बालू के घरौंदों की तरह
पग हटाते ही
कण-कण बिखर जाता है, तुम्हारा विश्वास
खुद अपने हाथों से आकाश में उछाल देती हो तुम
दीवारें, देहरी
और वो आले भी जहां रोजाना रखती हो तुम
एक दिया
भीतर की रोशनी के वास्ते।

कभी-कभी
तुम्हारा विश्वास जा बैठता है
खजूर के शीर्ष पर
और मैं खोदने लग जाता हूं
परछाई
जितनी गहरी खुदती चली जाती है
भ्रम की धरा
उतना ही बढ़ता जाता है विश्वास।