भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मरने की वज़ह / राजेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 12 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कल रात लावारिस मिली
लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है-
इस आदमी ने
भूख की वज़ह से शरीर छोड़ा
मगर गर्व है
उस मुर्दा चेहरे की ऐंठनों में
कम-से-कम
बदहज़मी से तो दम नहीं तोड़ा।