भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदन पर नई फ़स्ल आने लगी / आदिल मंसूरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:34, 15 मई 2014 का अवतरण
बदन पर नई फ़स्ल आने लगी
हवा दिल में ख़्वाहिश जगाने लगी
कोई ख़ुदकुशी की तरफ़ चल दिया
उदासी की मेहनत ठिकाने लगी
जो चुपचाप रहती थी दीवार में
वो तस्वीर बातें बनाने लगी
ख़यालों के तरीक खंडरात में
ख़मोशी ग़ज़ल गुनगुनाने लगी
ज़रा देर बैठे थे तन्हाई में
तिरी याद आँखें दुखाने लगी