भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जे० एन० यू० पर / पंकज चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 27 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साम्यवाद का अन्त हो गया
अन्त हुआ इतिहास का
है यथार्थ बेहद रपटीला
सपना है संत्रास का
अब तुमसे ही होगा बेड़ा पार जी !
बहुराष्ट्रीय निगम कमाने
आए बड़ा मुनाफा
वर्ल्ड-बैंक डब्ल्यू० टी० ओ० के
बल में हुआ इज़ाफ़ा
इनके निर्देशों को तुम करना स्वीकार जी !
मस्ज़िद के मलबे पर जिनकी
खड़ी हुई है सत्ता
धर्म और संस्कृति के वे ही
शातिर हुए प्रवक्ता
ऐसा धर्म मुबारक़ हो ऐसी सरकार जी !
अमरीकी जलवे के सम्मुख
तुम नत-शिर हो जाना
देश बिलखता भी हो तो तुम
हरगिज़ मत शरमाना
कला बचाना अपनी, मत करना प्रतिकार जी !
जे० एन० यू० पर तुम रखो अपने उद्गार जी !