भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गो चाक रहा इस दिल-ए-नाशाद का दामन / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज़ 'सरवर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गो चाक रहा इस दिल-ए-नाशाद का दामन
हाथों से नहीं छूटा तिरी याद का दामन!

इक उम्र चलाया किया वो तेशा-ए-उल्फ़त
प्यासा ही रहा हसरत-ए-फ़रहाद का दामन!

अल्लाह रे बुतख़ाना-ए-हस्ती की ख़राबी!
छूटा न कभी इस सितम-ईजाद का दामन

सुनवाई मिरी कब हुई उस बज़्म-ए-तरब में
फैलाया बहुत गिर्या-ओ-फ़रयाद का दामन!

उलझा तो किसी तरह सुलझने में न आया
दामान-ए-तसव्वुर से तिरी याद का दामन!

आज़ाद रहा हल्क़-ए-हर-दाम-ए-ख़िरद से
मैं और मिरे इश्क़-ए-ख़ुदा-दाद का दामन!

"ऐ ख़ाना-बर-अन्दाज़-ए-चमन कुछ तो इधर भी!"
है दाद-तलब कुश्त-ए-बेदाद का दामन!

"सरवर"! ये मुझे फ़ख़्र है इल्जाम-ए-ख़ुदी से
है पाक मिरी फ़ितरत-ए-आज़ाद का दामन