भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधो, मिली-जुली ये कुश्ती / महेंद्र नेह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 7 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्र नेह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साधों, मिली-जुली ये कुश्ती ।
लोकतन्त्र की ढपली ले कर करते धींगा-मुश्ती ।।

जनता की मेहनत से बनती अरबों-खरबों पूँजी ।
उसे लूट कर बन जाते हैं, चन्द लुटेरे मूँजी ।।

उन्ही लुटेरों की सेवा में रहते हैं ये पण्डे ।
जनता को ताबीज बाँटते कभी बाँटते गण्डे ।।

इनका काम दलाली करना धर्म न दूजा इनका ।
भले लुटेरा पच्छिम का हो या उत्तर-दक्खिन का ।।

धोखा दे कर वोट माँगते पक्के ठग हैं यारों ।
इनके चक्रव्यूह से निकलो नूतन पन्थ विचारो ।।