भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नित्य दयामय, मंगलमय प्रभु में / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 9 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(राग तोड़ी-तीन ताल)
नित्य दयामय, मंगलमय प्रभु में रखो अविचल विश्वास।
भजो नित्य प्रभुको, तज जगके प्राणि-पदार्थोंकी सब आश॥
अष्टग्रही आदिसे डरकर कभी न होओ तनिक निराश।
प्रभु-इच्छासे होने दो अघ-असुरभावका सहज विनाश॥
मनमें सदा रखो आदरसे पावन प्रभु-पद-कमल ललाम।
प्रभुकी परम कृपा से होगा सब मंगल, यथार्थ अभिराम॥
सबमें सदा देखकर प्रभुको, कर्म करो सबके हित-काम।
तुम्हें नित्य अपनाकर, सदा सुरक्षित रखेंगे श्रीराम॥