भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर तुम राधा होते श्याम / काजी नज़रुल इस्लाम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:55, 12 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=काजी नज़रुल इस्लाम |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अगर तुम राधा होते श्याम।
मेरी तरह बस आठों पहर तुम,
रटते श्याम का नाम।।
वन-फूल की माला निराली
वन जाति नागन काली
कृष्ण प्रेम की भीख मांगने
आते लाख जनम।
तुम, आते इस बृजधाम।।
चुपके चुपके तुमरे हिरदय में
बसता बंसीवाला;
और, धीरे धारे उसकी धुन से
बढ़ती मन की ज्वाला।
पनघट में नैन बिछाए तुम,
रहते आस लगाए
और, काले के संग प्रीत लगाकर
हो जाते बदनाम।।