भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब बाज़ार में आया प्यार / राकेश रोहित

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 19 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश रोहित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाज़ार बेचता है प्यार,
पल-पल बढ़ते हैं ख़रीदार ।
जिसको जैसी हो दरकार,
वैसी ले जाएँ सरकार !

अगर आपका मन सूना है
तो आपने सही क्षण चुना है
‘एण्ड ऑफ़ सीजन’ का सेल है,
ऑफ़र की है यहाँ भरमार !

बाज़ार बेचता है प्यार
पल-पल बढ़ते हैं ख़रीदार ।

टेडी बीयर या लाल गुलाब
इस प्यार का नहीं जवाब !
बन्द पाकेट में, शाकप्रूफ़ है
देखें कितना सुन्दर रूप है !!

जैसी क़ीमत वैसे रंग,
सदा चलेगा आपके संग ।
चाभी के छल्ले में प्यार,
देख हुआ मैं चकित यार !

बाज़ार बेचता है प्यार
पल-पल बढ़ते हैं ख़रीदार ।

‘बेस्ट बिफ़ोर’ की तारीख़ के साथ
चाकलेट के डब्बे में प्यार,
पोर्सलीन की यह हसीना
आपको अपलक रही निहार ।

सुन्दर 'एस०एम०एस०-बुक' है
आपके दिल का है इज़हार,
अपनी आँखें हमें दीजिए
हम कर आएँगे चार !

जब बाज़ार में आया प्यार
हमने देखे रंग हज़ार !
बाज़ार बेचता है प्यार
पल-पल बढ़ते हैं ख़रीदार ।