भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सगवन के पात पर खिचड़ी / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:58, 30 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दहबोर कर -- पैर कर नहाना
मारते हुए मुँह से कुल्‍ला
फिर सगवन (सागौन) के पात पर खिचड़ी का भोग
और दोने में पानी

महुए की छाँव में
नींद को दोपहर का सुख देना

मेरे चरवाहा-मन को
पहाड़ी नदी कितनी सांस्‍कृतिक लगती है !

पूर्वजों ने पानी से ही बोलना सीखा होगा
और भरा होगा कण्‍ठ में
गीत-संगीत !