भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झील से शहर है / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:24, 30 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अपनी झील के लिए
एक खिड़की खोले ही रहता है
शहर
झील भी
अपने शहर के लिए
तोड़ देती है अपनी सारी ख़ामोशी
और लहर-दर-लहर
अपने शहर का श्रृंगार करती रहती है
शहर की ज़ुबान पर चढ़ी हुई है झील
और झील भी हर-हमेश अपने शहर की
कुशल-क्षेम जपती रहती है
झील से शहर है
और शहर में झील रहती है