भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस मौसम का सबसे / बृजनारायण शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 24 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनारायण शर्मा |संग्रह=बाँच रहा यादों का लेखा / बृजना...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इस मौसम का सबसे ठंडा दिन है आज,

रात कटेगी कैसे चिन्ता यही लगी है,

अगिहानों में आग नहीं, घाम भगी है

दहशत खाकर, आसमान पर बादल राज,

कुहरे ने कर लिया नियंत्रण ऊर्जा के हर

संस्थान पर, ख़ून नसों में जमता जाता,

इस बस्ती में दूर-दूर तक कोई आता

नज़र नहीं है, जिसके पास आग हो अमर,

उजाला करती तिमिरशीत से मुक्ति दिलाती,

ढेर राख में ढूंढ रहे सब चिंगारी मिल

जाए, गीली लकड़ियाँ भी सुलगेंगी, स्वप्निल

आँखों में चमकेगी आस-किरण, जलाती

अगिहानों को, सर्द लहर से करती जंग

दूर खड़े ठंडक व्यापारी ताकें दंग !