भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद को ख़ुद ही झुठलाओ मत / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:41, 5 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ख़ुद को ख़ुद ही झुठलाओ मत।
सच बोलो तो हकलाओ मत।
भीड़ बहुत है मर जाएगा,
अंधे को पथ बतलाओ मत।
दिल बच्चा है ज़िद कर लेगा,
दिखा खिलौने बहलाओ मत।
दुनिया बदनीयत कह देगी,
चोट किसी की सहलाओ मत।
सभी कुरेदेंगे फिर फिर से,
घाव किसी को दिखलाओ मत।