भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वापसी / तादेयुश रोज़ेविच / सरिता शर्मा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:50, 11 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तादेयुश रोज़ेविच |अनुवादक=सरिता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अचानक खिड़की खुल जाएगी
और माँ बुलाएगी
आने का समय हो गया है
दीवार हट जाएगी
मैं गंदे जूते समेत
स्वर्ग में प्रवेश करूँगा
मैं मेज पर आऊँगा
और बेरुखी से सवालों के जवाब दूँगा

मैं ठीक हूँ मुझे छोड़ दो
अकेला
सिर को हाथों में पकड़े मैं
बस बैठा रहता हूँ
मैं उन्हें कैसे बता सकता हूँ
उस लंबे और उलझे
रास्ते के बारे में

यहाँ स्वर्ग में माताएँ
बुनती हैं हरे स्कार्फ

मक्खियाँ भिनभिनाती हैं

पिता ऊँघते हैं स्टोव के पास
छह दिनों की मेहनत के बाद
नहीं - मैं उन्हें हरगिज नहीं बता सकता
कि लोग
एक दूसरे के खून के प्यासे हैं