भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रथम नागरिक / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 14 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हमारे भोपाल की प्रथम नागरिक हो तुम
बड़ी झील !
सब की श्रद्धेय
सब की माननीय
दुख-सुख में
सब तुम्हारे पास आते हैं
बड़ी झील !
यहाँ भोपाल में तुम
सबसे सयानी जो हो
तुम्हारी ही सत्त्ाा है यहाँ
चिर नवीन !
युग-युगीन
इसीलिए तो --
यहाँ जो बोलता-बतियाता है
गाता है - गपियाता है
सब में
तुम्हारे आब की ख़ुशबू दिखती है ।