भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसे भी एक दिन / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 14 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
देखो न बड़ी झील !
वह अल्हड़ मछली
मेरी ही आँखों के सामने
पी गई है पूरा एक जल-गीत
और गीत के लय की
मेरे भीतर लहर उठ रही है लगातार
समझाओ न उसे बड़ी झील !
मानुस की भाषा में
न तैरा करे वह इस तरह
नहीं तो भाषा के शिकारी
मार खाएँगे उसे भी एक दिन !