भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादों के फूल / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 20 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बिखर गईं पुरवा की अलकें सारे घर में
फैल गई एक लहर गरम-गरम अन्तर में
अँकुराए यादों के फूल ।
जाने किन धूप के पहाड़ों ने
रोक लिए
बरसों के अनलौटे पाँव
कन्धों तक कुहरीले सगर में
डूब गए
सतरंगी सपनों के गाँव
जाने क्यों अधभीगे, अधप्यासे आँचर में
गरमाए यादों के फूल ।
बगुलों से वे उजले-उजले दिन
चले गए
बाँध कर कतारों में गीत
आकाशी आँखों की बदरीली
पलकों पर
झूल गया प्यास का अतीत
जाने क्यों बहुरूपिया मौसम ने बाखर में
छितराए यादों के फूल ।