भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोध की किरण / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 20 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भूलें अँकुराईं जब
अनछुई उदासी में
अपने से हार गए हम ।
टहनी-सा दर्प झुका
सूनेपन में
मन दोषी ठहरा
रंग उड़ा अपराधों का
मन्थन में
बरसों का गहरा
कुण्ठा ने तोड़ दिया दम ।
आत्म-शोध लघुता के
बोध की किरण
दिपा गई घड़ियाँ
औचक ही टूट गईं
गत दिवसों की
उमस भरी कड़ियाँ
अब न रहे भारी-भरकम
अपने से हार गए हम ।