भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपशकुनी तारे ने / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 20 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
धोने में बीत गया हर पल-छिन
धुले नहीं पिछले दिन ।
एक त्रिया-हठ ऐसा बिखरा है
बँध-बँध कर खुलता है
जब कोई दूर का, पड़ोसी का
सम्वेदन छुलता है
आँगन को सागर करने की ज़िद
करती है पनिहारिन ।
ऐसा भूचाल उठा है भीतर
ढुलक रहे हैं पर्वत
रोक नहीं पातीं चन्दन बाहें
जाने क्यों दूरागत
अपशकुनी तारे ने फेंक दिए
मुट्ठी-भर कर दुर्दिन ।