भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप में / रणजीत साहा / सुभाष मुखोपाध्याय

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष मुखोपाध्याय |अनुवादक=रणजी...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम बड़े बुजुर्ग भला क्यों बार-बार
इस कमरे में आकर
अपने आँसू पोंछ लेते हैं?
मेरी बिटिया रह जाती है हैरान
और सोचती है-
हम लोग रो रहे हैं, सचमुच!
और अगर ऐसा नहीं
तो आँखों में क्यों हैं आँसू?

पगली,
तुझे कैसे समझाऊँ?
कभी-कभी
आँखों के कुएँ से निकले जल में
आँसू नहीं होते
-होती है ज्वाला!

अरी पगली!
गीली लकड़ी में चाहे जितनी फूँक मारूँ-
कभी वह आँच नहीं पकड़ेगी
बल्कि इसके धुएँ से
आँखे ही सुलग उठेंगी;
जिस तरफ भी आँखें उठाकर देखता हूँ
सबकुछ धुएँ में अटा नज़र आता है।
आँखों में ज्वाला लिये
हम बाहर आ जाते हैं
और पोंछने लगते हैं आँखें,

हमारी आँखों में वही जल है।

कुछ ऐसा ही है जीवन
लेकिन पूरे साल भर नहीं-
बस, बरसात के कुछ-एक महीने ही।

सूखी लकड़ियाँ
कभी लपलपाती आग में होंगी तब्दील
देखते-देखते पक जाएगा भात-
तब एक बार फिर
जो कुछ जहाँ है
सबकुछ देख पाऊँगा साफ-साफ।

बरसात बीत जाए तो
भीगी पड़ी लकड़ियाँ और कंडे-लक्कड़
सबको
धूप दिखाऊँगा
यहाँ तक कि
हृदय को भी।